दक्षता केंद्र
संस्था में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के रोजगारोन्मुखी एवं प्रायोगिक क्षमता को विकसित करने हेतु दक्ष इनीशेटिव (DAKSH initiatives) का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग की मांग अनुसार तैयार करना और उन्हें रोजगार के लिए सक्षम बनाना है। इसके अंतर्गत संस्था में दक्षता केन्द्र स्थापित कर निर्मित किये जा रहे उद्योगों के अनुरूप उत्पादों की प्रदर्शनी एवं इनके विक्रय की व्यवस्था की जा रही है। यहाँ स्थापित दक्षता केन्द्र की प्रारम्भिक झलकियां प्रस्तुत की जा रही हैं।
For more information and Photo Gallery visit: https://photos.app.goo.gl/cis3WEDq5eTfCHRaA.