Shivaji Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016 0755-2576839 , 0755-2576840 info@gwpbpl.ac.in

About College

Government Women’s Polytechnic College, Bhopal plays a vital role in producing top class technicians and entrepreneurs tuned to the demands of a fast changing industrial sector. Started in 1964, it is the first Polytechnic in the State imparting employment oriented technical education exclusively to women. It has contributed meaningfully towards contemporary women technical education through the various diploma and post diploma programmes approved by AICTE and State Government under the aegis of Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya.

Our Core Values are:

  • Equity
  • Innovation
  • Transparency
  • Efficiency
  • Team work
  • कॉलेज

    शासकीयमहिला पोलीटेकनिक महाविद्यालय भोपाल हितार्थियों की आवश्यकतानुसार नूतन और कौशल आधारित डिप्लोमा कायक्रमों को संचालित कर, महिला तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्था का स्थान पाने के लिये समर्पित है। संस्था के प्रयत्नों की दिशा, एक विश्वस्तरीय ज्ञान आधारित उपक्रम स्थापित करने की होगी, जहां पर स्थानीय वातावरण में उत्तम पाठन प्रक्रिया प्रदाय करने के लिए प्रशिक्षित संकाय सदस्य और कर्मचारी रहेंगे, ताकि संस्था से उत्तीर्ण विद्यार्थी ‘‘कार्य की दुनिया’’ में प्रवेश करने के लिए पूर्णतः तैयार स्थिति में हों। संस्था अपने ग्राहकों को अधिक मूल्य एवं जीवन पर्यन्त सीखने के अवसर प्रदान करने हेतु सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक पद्धतियां और संसाधन जुटायेगी जिससे कि वे अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में स्वप्रेरित होकर योगदान दे सके।

    संस्था के आधारभूत मूल्य हैं:

  • समानता
  • नवाचार
  • पारदर्षिता
  • कार्यदक्षता
  • सहभागिता।